SSC CGL Notification 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आज कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा.
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल 2023 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना थी. लेकिन टेक्निकल कारणों से जारी नहीं किया जा सका था. ऐसे में उम्मीद है कि आज संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास नोटिफिकेशन जारी होने से अगले 30 दिनों का समय रहेगा.
केंद्रीय विभागों में मिलती है सीजीएल से नौकरी
एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विभागों में नौकरी मिलती है. इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होकर सभी चरणों की परीक्षा पास करनी होती है. बता दें कि साल 2022 में सीजीएल के माध्यम से 37 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी बड़े स्तर पर नौकरियां निकाली जाएंगी.
आवेदन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसएससी सीजीएल अप्लीकेशन विंडो एक्टिव की जाएगी. यहां पर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.