SSC Recruitment 2024: भारत सरकार के मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 121 जूनियर और सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 121 पदों पर बहाली की जाने वाली है. उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
एसएससी में इन पदों पर होगी भर्तियां
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की भर्ती के लिए कुल 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए कैटेगरी वाइज डिटेल नीचे देख सकते हैं.
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों की संख्या- 52 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों की संख्या- 69 पद
कुल पदों की संख्या- 121
एसएससी के लिए आवश्यक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए.
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग वेतनमान पर रखा जाएगा. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- वेतन स्तर -2 (19,900 रुपये – 63,200 रुपये)
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- वेतन स्तर -4 (25500 रुपये – 81100 रुपये)
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SSC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें.
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
सबसे पहले दिए गए निर्देश को पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें.