SSB Recruitment 2023: ऐसे युवा जो सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बहुत अच्छी है. सशस्त्र सीमा बल ने बंपर भर्तियां निकाली है. संगठन ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. यहां देखें और डिटेल्स…
इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन –
हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 18 जून 2023 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल –
इस भर्ती के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय के ग्रुप-सी गैर-राजपत्रित में हेड कॉन्स्टेबल के कुल 914 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) – 15 पद
हेड कॉन्स्टेबल (मैकेनिक – पुरुष) – 296 पद
हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवर्ड) – 2 पद
हेड कॉन्स्टेबल (पशु चिकित्सा) – 23 पद
हेड कॉन्स्टेबल (संचार) – 578 पद
जरूरी शैक्षणिक योग्यता –
मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन स्टीवर्ड, पशु चिकित्सा और संचार हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास 10वीं या इसके समकक्ष डिग्री होना चाहिए.
इसके अलावा आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में एक से दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
इतनी देनी होगी फीस –
एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक और फीमल कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं दोना होगा.
आयु सीमा-
हेड कॉन्स्टेबल मैकेनिक (पुरुष) के लिए आयु सीमा आखिरा ताररीख तक 21 से 27 साल तय है.
इलेक्ट्रीशियन, स्टीवर्ड, पशु चिकित्सा और संचार हेड कॉन्स्टेबल के लिए आयु सीमा 18 से 25 तय की गई है.
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन –
एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘एसएसबी भर्ती 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.