फिर लौट रहे हैं श्रीकांत तिवारी! ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, फैंस में उत्साह चरम पर

‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार खत्म!

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। प्राइम वीडियो (Prime Video) ने घोषणा की है कि जल्द ही सीजन 3 की रिलीज डेट सामने लाई जाएगी।
पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और दूसरा सीजन, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने दमदार विलेन का किरदार निभाया था, 2021 में आया था। अब चार साल बाद, श्रीकांत तिवारी फिर एक्शन में लौटने वाले हैं।

इस दिन होगी रिलीज डेट की घोषणा

प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा—

“The wait is finally over! The Family Man 3 की रिलीज डेट का खुलासा 28 अक्टूबर को किया जाएगा।”

यह सीजन भी राज और डीके के निर्देशन में तैयार हुआ है, जो अपने बैनर D2R Films के तहत इस थ्रिलर सीरीज का निर्माण करते हैं।

ये सितारे आएंगे नजर

तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी फिर से श्रीकांत तिवारी के रोल में दिखेंगे। उनके साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और गुल पनाग जैसे कलाकार लौट रहे हैं।
वहीं, इस बार कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री हुई है, जो सीरीज में नकारात्मक किरदारों में नजर आएंगे।

राज और डीके की शानदार जोड़ी

‘द फैमिली मैन 3’ को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि सुमित अरोड़ा ने इसके संवाद तैयार किए हैं।
सीजन 3 में एक्शन, इमोशन और इंटेलिजेंस एजेंसी के रोमांच से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। यह शो भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से Prime Video पर रिलीज किया जाएगा।

फैंस के दिलों में अब भी जिंदा है श्रीकांत तिवारी

मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रेंड्स में छाया रहता है। दोनों पिछले सीजन सुपरहिट रहे और अब तीसरे सीजन से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।
फैंस का कहना है— “हमारे श्रीकांत वापस आ गए हैं!”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *