रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अभनपुर–राजिम मुख्य मार्ग से सामने आया है, जहां एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सोमवार शाम हुआ भीषण हादसा
यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवापारा–अभनपुर रोड पर सोमवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अत्यधिक तेज गति से चल रही थी और अचानक सामने से जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद युवक संतुलन खो बैठा और सीधे बस के पहियों के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हेलमेट पहनने के बावजूद नहीं बची जान
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था, फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि बस का पहिया सीधे सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सड़क पर खून फैल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बस चालक वाहन छोड़कर फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के तुरंत बाद बस चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर भेज दिया।
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व चालक की पहचान की जा रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
नवापारा–अभनपुर रोड बना हादसों का हॉटस्पॉट
स्थानीय लोगों का कहना है कि नवापारा–अभनपुर मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। इस सड़क पर पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक चेकिंग और सख्त नियम लागू करने की मांग की है।
मृतक की पहचान की कोशिश जारी
फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है और उसके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। यह हादसा एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार के जानलेवा परिणामों की याद दिलाता है।