
मुंबई। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया, जिससे फैंस को उम्मीद बंध गई कि वह अब बिग बॉस 19 में भी नजर आ सकती हैं। जैसे ही यह खबर आई कि शो के मेकर्स ने पूरव झा, अपूर्वा मुखीजा और एलनाज नौरोजी को अप्रोच किया है, सोशल मीडिया पर अंशुला के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई।
लेकिन इन सबके बीच अंशुला कपूर ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर “मेंटली तैयार नहीं हैं”।

क्यों नहीं करना चाहतीं अंशुला बिग बॉस?
Zoom के इंटरव्यू में अंशुला ने कहा:
“बिग बॉस पूरी तरह से अलग और बहुत लंबा चलने वाला शो है। मैं फिलहाल उस माहौल के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि:
“मैं बिग बॉस नहीं देखती, इसलिए मुझे अंदाजा नहीं कि शो अंदर से कैसा है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उस एनवायरनमेंट में खुद को सहज महसूस नहीं करूंगी।”
क्या द ट्रेटर्स जैसा है बिग बॉस? अंशुला ने दिया जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘द ट्रेटर्स’ करने के बाद अब वह बिग बॉस या किसी अन्य रियलिटी शो में दिखेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया:
“‘द ट्रेटर्स’ एक साइकोलॉजिकल गेम है, जो बिग बॉस से बिल्कुल अलग है। सबसे बड़ी बात यह है कि द ट्रेटर्स सिर्फ दो हफ्तों के लिए शूट होता है, जबकि बिग बॉस एक लंबा और इमोशनली ड्रेनिंग शो है।”
अंशुला की बातों से साफ हुआ कि…
-
🛑 वह फिलहाल बिग बॉस 19 में हिस्सा नहीं ले रहीं
-
🧠 बिग बॉस के फॉर्मेट के लिए मेंटल प्रिपरेशन ज़रूरी मानती हैं
-
🎭 ‘द ट्रेटर्स’ और बिग बॉस में काफी अंतर है
-
🎬 फ्यूचर में किसी और रियलिटी शो की संभावना से इंकार नहीं किया
