Jagdalpur (news t20)। जगदलपुर जंक्शन से 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के जैपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की चार बोगी सोमवार दोपहर पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वाल्टेयर रेलमंडल की तकनीकी टीम यहां कारणों का पता लगाने जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही लाइन क्लियर करने रेस्क्यू टीम भी काम में जुटी हुई है। ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश जारी रही। इस दौरान डीआरएम अनूप कुमार सतपथी पहुंचे।
विशाखापट्टनम से पैसेंजर सोमवार को अपने तय समय पर किरंदुल के लिए रवाना हुई। इस बीच दोपहर करीब 3.15 बजे पैसेंजर जैपुर व छत्रिपुट के बीच पहुंची ही थी कि अचानक पैसेंजर का एक स्लीपर व तीन जनरल कोच पटरी से उतर गए। लोको पायलेट ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सूचना तकनीकी टीम को दी, जिसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक सुविधा से गंतव्य तक भेजा गया। सीनियर डीईएन के नेतृत्व में सीनियर डीईई, सीनियर डीएसओ की टीम जांच के लिए बनाई गई है। डीआरएम सतपथी ने कारणों का पता लगाने कहा है।