
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) भावना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में उन्होंने महिला सिंगल टेबल टेनिस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
फाइनल मुकाबले में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 14 अप्रैल 2025 के बीच कोचीन में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की विभिन्न पुलिस इकाइयों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए। भावना गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को पराजित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

छत्तीसगढ़ को मिला पहला स्वर्ण पदक – एक ऐतिहासिक उपलब्धि
यह जीत सिर्फ भावना गुप्ता की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस खेलों में पहली स्वर्णिम जीत है। राज्य गठन के बाद से यह पहला गोल्ड मेडल है जो छत्तीसगढ़ पुलिस को ऑल इंडिया लेवल पर मिला है। इससे पुलिस विभाग में राज्य की भागीदारी और प्रतिभा को नई पहचान मिली है।
महिला नेतृत्व और खेल प्रतिभा की मिसाल
SP भावना गुप्ता ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ वे एक कुशल खिलाड़ी भी हैं। उनकी जीत ने न केवल महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है, बल्कि पुलिस विभाग में खेलों को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी दी है।
प्रदेशभर में मिल रही बधाइयां, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
उनकी इस उपलब्धि को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग, स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने हर्ष और गर्व जताया है। सोशल मीडिया पर भी भावना गुप्ता को बधाइयों का सिलसिला जारी है।
