बेटे ने पिता की जमीन बेचने की जिद में की हत्या, दोस्त भी शामिल...

रायगढ़ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन बेचने की जिद में बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात में उसका दोस्त भी शामिल था। मंगलवार सुबह घर की बाड़ी से बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कठरापाली की है।

सुबह बाड़ी से मिला खून से लथपथ शव

मिली जानकारी के अनुसार, नत्थुराम चौहान (62 वर्ष) का शव सुबह उनके घर की बाड़ी में पड़ा मिला। गले पर गहरे घाव थे और पूरा शरीर खून से सना हुआ था। लाश देखकर परिवार और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुँची पुलिस, हत्या की पुष्टि

खबर मिलते ही धरमजयगढ़ SDOP, घरघोड़ा थाना प्रभारी, पुलिस जवान और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुँचे। जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि यह हत्या का मामला है। संदेह की सुई मृतक के बेटे मालिकराम चौहान पर गई।

बेटे ने कबूल किया अपराध

पुलिस ने शक के आधार पर मालिकराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में टालमटोल करने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि वह पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन पिता इसके लिए राज़ी नहीं थे। लंबे समय से चले आ रहे विवाद से तंग आकर उसने अपने दोस्त सजन अगरिया के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

दोस्त ने बुलाया, बेटे ने टांगी से किया वार

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोमवार रात सजन अगरिया ने नत्थुराम को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वे बाड़ी में पहुँचे, घात लगाए बैठे मालिकराम ने टांगी से उनके गले पर वार कर दिया। वार इतना गहरा था कि नत्थुराम की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को छिपाने के लिए दोनों ने बोरवेल पंप का तार काटकर उसे और टांगी को खेत में फेंक दिया ताकि घटना चोरी जैसी लगे। डॉग स्क्वॉड की मदद से जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, गाँव में गुस्सा

हत्या का राजफाश होते ही पुलिस ने आरोपी बेटे मालिकराम चौहान और उसके दोस्त सजन अगरिया को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस घटना से पूरे गाँव में दहशत और गुस्सा है। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन विवाद के चलते बेटे द्वारा पिता की हत्या करना इंसानियत के लिए शर्म की बात है। लोग दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *