पापा की दरिंदगी का बेटे ने बनाया वीडियो, बलौदाबाजार में पत्नी की नृशंस हत्या का खुलासा...

कसडोल थाना क्षेत्र के टेमरी गांव की सनसनीखेज घटना

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला जघन्य हत्याकांड सामने आया है। कसडोल थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

शराब पीने के बाद हुआ विवाद, पत्नी पर जानलेवा हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी ने एक साथ शराब पी थी। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान पति ने आवेश में आकर पत्नी पर घातक हथियार से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।

बच्चों ने बनाया हत्या का वीडियो, पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत

हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के समय घर में मौजूद बच्चों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। यही वीडियो अब इस हत्याकांड का सबसे बड़ा सबूत बन गया है, जिसे बच्चों ने पुलिस को सौंप दिया।

आरोपी पति गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहन जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

आरोपी को दिलाई जाएगी सख्त सजा: पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और बच्चों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *