दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने लालची बेटा बहू को मां की हत्या के आरोप में गिराफ्तार किया है। बड़ा बेटा हत्या के जुर्म में फरार है और छोटा बेटा मां से घर अपने नाम पर कराना चाहता था। लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके चलते छोटा बेटा और बहू ने एकराय होकर 80 साल की बुजुर्ग मां को पहले बुरी तरह मारापीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे सामान्य मौत देने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दुर्ग सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि 4 सितंबर 2023 की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड 18 में रुखमणि चंद्राकर नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। सीएसपी ने तुरंत मोहन नगर पुलिस को वहां भेजा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि उसका छोटा बेटा लखन चंद्राकर और बहू द्रोपदी उसके शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रुखमणि की देर रात गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की तो उन्होंने पाया कि उसके मुंह में चोट, गले के दाहिने वा बायें तरफ चोट के निशान है। उन्हें संदेह हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने तुरंत मामले में मर्ग कायम किया और शव को पीएम के लिए भेजा।

घर पर कब्जा करने की नियत से की थी हत्या

पुलिस ने जब मृतिका के बेटा और बहू से पूछताछ की तो वो गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस उन्हें थाने ले गई और सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गए। उन्होंने बताया कि वो लोग मां के मकान को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। वो रुखमणी चन्द्राकर से बड़े बेटे को बेदखल करके घर उनके नाम पर करने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके लिए रुखमणी तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर उनका रोज झगड़ा होता था। रोज की तरह 3 सितंबर की रात को भी घर में झगड़ा हुआ था। रात करीब 8.30 बजे लखन चन्द्राकर ने अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ मिलकर मां को मारने की योजना बनाई। इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग मां को बुरी तरह मारा पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी।

पड़ोसियों ने मारपीट की आवाज सुनकर पुलिस को दिया क्लू

घटना की रात रुखमणी को उसके बेटे और बहू ने बुरी तरह मारा था। उसकी चींखे पड़ोस के लोगों ने भी सुनी थी। सुबह जब उन लोगों ने मां की गिरने से मौत की बात कही तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसका क्लू दिया। पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और जुर्म कबूल करने के बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *