Mouni Roy Bali Photos: चिलचिलाती गर्मी में ठंडी का मजा लेने मौनी रॉय (Mouni Roy) बाली पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस ने बाली वकेशन की कई सारी फोटोज शेयर की है. जिसमें वो कभी टू पीस पहनकर झरने के नीचे चिल करती दिखीं तो कभी झूला झूलते हुए दिखीं. देखिए मौनी रॉय के वकेशन की ये ग्लैमरस फोटोज.

टू पीस में मौनी

1/6

टू पीस में मौनी

सबसे पहले देखिए मौनी रॉय की टू पीस की वो फोटो जिसने सोशल मीडिया हिला कर रख दिया है. इस फोटो में एक्ट्रेस टू पीस पहनकर बीच पर चिल आउट करती दिख रही हैं. मौनी ने ब्लू कलर के टू पीस के ऊपर शॉर्ट टी-शर्ट पहनी हुई है.

झरने के नीचे मौनी

2/6

झरने के नीचे मौनी

शॉर्ट्स पहनकर मौनी रॉय झरने के नीचे पहुंच गईं और वहां से ऐसी कहर वाले लुक की फोटो शेयर की है जिसने लोगों को क्रेजी कर दिया है.

खूबसूरत नजारा

3/6

खूबसूरत नजारा

अब जरा ये फोटो देखिए. कैसे मौनी झरने के पास जाने के लिए एक्साइटेड नजर आईं.

मौनी की झूला राइड

4/6

मौनी की झूला राइड

बाली पहुंचकर मौनी ने इस झूले पर झूला जो वहां का सबसे अट्रैक्टिव प्लेस है. एक्ट्रेस कभी शॉर्ट्स पहनकर झूला झूलते हुए दिखीं तो कभी रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में झूले के मजे लिए.

पूल के पास मौनी

5/6

पूल के पास मौनी

मौनी की पूल के पास की ये फोटो भी देखिए. इस फोटो में एक्ट्रेस टू पीस पहनकर स्विमिंग पूल के पास चिल आउट करती दिख रही हैं.

बाली में खाई ये डिश

6/6

बाली में खाई ये डिश

मौनी ने बीच किनारे बेहतरीन फूड भी खाया. इस फोटो को भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. देखिए मौनी ने ऐसा क्या खाया जो उनकी फेवरेट लिस्ट में से एक है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *