Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(MCB) जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां नदी के पास छुई(कच्चे घर की पुताई करने की सफेद मिट्टी) खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। जिसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। मामला खड़गवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बंजारीडांड मौहारी पारा के लोहरिया नदी में मजदूर छुई मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा नीचे धंस गया। माना जा रहा था कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। इस वजह से जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया था। मगर किसी और के शव नहीं मिले हैं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं इसकी खबर फैलते ही बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को करीब से देखा। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसा शाम 6 बजे के आस-पास हुआ है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये लोग खुद ही खुदाई के लिए यहां पहुंचे थे। इसी दौरान हादसा हो गया है।
सीएम ने जताया दुख
उधर, घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों के हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।
इन लोगों की हुई मौत
1-पूजा, पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड 2- रामसुंदर पिता रामदास, निवासी पोंटेडांड 3- मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर 4-मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर