मोहला-मानपुर. जिला अंतर्गत मोहला थानाक्षेत्र के पिपरखार गांव के पास हुए मानपुर के होटल व्यवसायी रोमन नेताम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा ली. पुलिस ने हत्या के मामले में प्रेमिका समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है.
बता दें कि, हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार ने स्वयं गुत्थी को सुलझाने में ग्राउंड स्तर पर मोर्चा संभाला और आखिरकार तीन हत्यारों को पुलिस ने खोज निकाला. हत्या में पति-पत्नी और उनका एक साथी शामिल था.
जानकारी के अनुसार, इस वारदात को अवैध संबंध के चलते अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक रोमन नेताम का पारडी गांव निवासी संतोष बोगा की पत्नि प्रीति बोगा के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी होने के बाद संतोष ने हत्या की प्लानिंग कर उसमें अपनी पत्नि प्रीति और गांव के अपने साथी उमराव आतराम को भी शामिल किया. तीनो ने प्लानिंग के तहत रोमन से बात कर उसे पिपरखार गांव के पास मिलने बुलाया. जहां रोमन की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं लाश और मृतक के बाइक को सड़क किनारे फेंक दिया. हालांकि तीनो हत्यारे पति-पत्नी और उनके साथी की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया है.