बिलासपुर। अवैध कारोबार करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बेलगहना क्षेत्र में किराना दुकान के आड़ में गांजा बिक्री करने वाले दुकानदार के साथ रतनपुर क्षेत्र में गांजा बिक्री करते हुए एक महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है. इस मामले में किराना की दुकान की आड़ में एक शख्स गांजा की बिक्री कर रहा था. यानी इलाके में इस दुकान को लोग गांजे वाली दुकान के नाम से जानते थे.
लगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि ”उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सोनसाय नवांगाव में रहने वाले धनसाय गोड़ किराना दुकान की आड़ में गांजे की बिक्री करता है.पुलिस मौके पर पहुंची तब वह गुमराह करने लगा. जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गांजा बेचने की बात स्वीकार कर ली. इस दौरान आरोपी से 2 किलो 700 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 37500 रुपए आंकी गई है.
दूसरे मामले में रतनपुर बांसाझाल में गांजा के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रतनपुर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि बासाझाल निवासी महिला अपने घर मे बिक्री के लिए गांजा रखी है. टीम बनाकर पुलिस ने वहां पड़ताल की. तब महिला के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत 20,000 रूपए है.पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर महिला को जेल भेजा है.