Python And Sloth Same Place: अजगर का नाम ही काफी है कि यह किस हद तक किसी को नुकसान पहुंचा सकता है. वैसे तो जानवरों के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन अजगर के वीडियो अलग होते हैं और कई बार तो वे सीधे सीधे छोटे मोठे जानवरों को अपनी गिरफ्त में कर लेते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जब अजगर का सामना दुनिया के सबसे विचित्र जानवर से हुआ.

अजगर के बिलकुल पास पहुंच गया

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक अजगर जंगल में एक जगह दिख रहा है और वह शांत दिख रहा है. इसी बीच पीछे से एक ऐसा जानवर दिख गया जिसे तो कोई पहचान ही नहीं पाया. इसी बीच वह जानवर अजगर के बिलकुल पास पहुंच गया तब भी अजगर टस से मस नहीं हुआ.

यह जानवर स्लॉथ नाम का जानवर

देखते ही देखते वह उसे जानवर ने अपना एक पैर अजगर के फन पर भी रख दिया और आगे बढ़ गया लेकिन अजगर वहीं का वहीं बैठा रह गया. असल में यह जानवर स्लॉथ नाम का जानवर है जिसे दुनिया का सबसे स्लो जानवर कहा जाता है. यह अमेरिका में पाया जाने वाला एक शाकाहारी स्तनधारी जानवर है.

https://www.facebook.com/watch/?v=487652478649742

बहुत आलसी जानवर!

यह अपनी धीमी चाल के लिए प्रसिद्ध है और इसे एक बहुत आलसी जानवर समझा जाता है. बताया जाता है कि जमीन पर रहते हुए ये प्रति मिनट सिर्फ 1.8-2.4 मीटर चल पाते हैं. फिलहाल उसका इस अजगर के साथ का वीडियो सामने आया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *