रायपुर। राजधानी रायपुर में वर्षों से अधूरा और विवादों में घिरा स्काई वॉक प्रोजेक्ट अब फिर से पूरा किया जाएगा। लगभग 8 सालों से रुके इस प्रोजेक्ट को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब ₹37.75 करोड़ की लागत से स्काई वॉक का निर्माण दोबारा शुरू होगा।

किसे मिला निर्माण का ठेका?

PWD द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, PSAA कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., रायपुर को इस परियोजना का ठेका दिया गया है। यह ठेका 20.17% अधिक दर पर स्वीकृत किया गया है। अनुमानित लागत ₹31.41 करोड़ थी, लेकिन स्वीकृत निविदा ₹37,75,70,682.00 है।

निर्माण को लेकर क्या हैं खास निर्देश?

  • काम पूर्व स्वीकृत डिजाइन व ड्राइंग के अनुसार ही होगा

  • गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश

  • अनुबंधित समय सीमा में कार्य पूरा करना अनिवार्य

  • कार्य को सबलेट नहीं किया जा सकेगा, न ही पावर ऑफ अटॉर्नी मान्य होगी

  • बजट सीमा के भीतर ही काम करना होगा

प्रोजेक्ट का इतिहास: कब और क्यों रुका?

  • स्काई वॉक को 2017 में डॉ. रमन सिंह सरकार ने स्वीकृति दी थी

  • 2019 में भूपेश बघेल सरकार ने इसे रोक दिया

  • उस समय तक करीब 70% कार्य पूरा हो चुका था

  • एक सुझाव समिति बनी, लेकिन 5 सालों में सिर्फ चर्चा ही हुई

  • इस दौरान पिलर पर वर्टिकल गार्डन और पेंटिंग जैसे प्रयोग भी हुए

  • कई हिस्सों में ढांचा कमजोर हो गया और पुरजे गिरने लगे

उम्मीद की नई किरण: अब रायपुर को मिलेगा स्काई वॉक

साय सरकार अब पुराने प्रारूप पर स्काई वॉक को पूरा करेगी। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें सुरक्षित और अत्याधुनिक फुट ओवर ब्रिज की सुविधा मिलेगी।

देखें आदेश

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *