गरियाबंद / भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति“ की शुरूआत की है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ए.के. पाण्डेय ने बताया कि मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब स्थापित किया गया है। जिसमें 08 स्वीकृत संविदा पदों (जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफ) के लिए 11 से 19 दिसम्बर 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर अंतिम वरीयता सूची अभ्यार्थियों को लिखित, कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है।
मिशन शक्ति योजना अंतर्गत विभिन्न (संविदा) पद की भर्ती हेतु मूल दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित, कम्प्युटर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु 26 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत गरियाबद के एमआईएस सेल में आयोजित की गई है। लिखित, कौशल एवं साक्षात्कार परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक अर्हता से संबंधित आवेदन में संलग्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ उपस्थिति रहें। निर्धारित समयावधि में अनुपस्थित पाये जाने पर आपकी पात्रता स्वमेव समाप्त मानी जायेगी। मिशन शक्ति योजना अंतर्गत विभिन्न (संविदा) पद की भर्ती हेतु विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के सूचना पटल पर एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईटhttps://gariaband.gov.in/पर देखी जा सकती है।