6 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ा सर्वे पूरा, अब होगी वोटर लिस्ट की शुद्धिकरण प्रक्रिया
भिलाई। दुर्ग जिले में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) का काम पूरी तरह समाप्त हो गया है। प्रशासन अब मतदाता सूची को नए सिरे से अपडेट करने में जुट गया है, ताकि आगामी चुनावों के लिए सटीक और शुद्ध वोटर लिस्ट तैयार की जा सके। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुसार 11 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
नए मतदाताओं के लिए फॉर्म-6 जारी
जिले के 1397 बीएलओ को फॉर्म-6 वितरित कर दिए गए हैं।
इससे—
-
नए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकेंगे
-
पुराने मतदाता अपने पोलिंग बूथ बदल सकेंगे
यह प्रक्रिया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद शुरू होगी।
SIR रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: 37,099 मृत मतदाता
SIR स्टेटस रिपोर्ट में बड़ी संख्या में मृत मतदाता दर्ज हुए—
-
दुर्ग शहर: 8,956 मृत वोटर (सबसे ज्यादा)
-
भिलाई नगर: 4,120 मृत वोटर (सबसे कम)
इसके अलावा—
-
1.50 लाख मतदाता पुराने पते पर नहीं मिले
-
51,059 मतदाताओं का पता सत्यापित नहीं हो सका
वोटर कैटेगरी A और B की पहचान
2003 और 2025 की वोटर लिस्ट के आधार पर मतदाताओं को वर्गीकृत किया गया—
-
कैटेगरी A:
4.42 लाख मतदाता, जिनके माता-पिता का नाम 2003 की सूची में मौजूद था -
कैटेगरी B:
4.48 लाख मतदाता, जिनका नाम 2003 में नहीं था लेकिन 2025 में शामिल है -
69,057 मतदाताओं का डेटा 2003 की सूची में नहीं मिला
डिजिटल लाइसेंसिंग 100% पूरी
कलेक्टर के अनुसार—
-
जिले की 6 विधानसभाओं में 100% डिजिटल लाइसेंस प्रक्रिया पूरी
-
मृत्यु, पता परिवर्तन, अनुपस्थिति या सिग्नेचर से इंकार जैसी MOM एवं Collectible कैटेगरी का पुन: सत्यापन जारी है
इससे आने वाली वोटर लिस्ट पूरी तरह शुद्ध एवं अद्यतन होगी।