वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई तेजी का असर अब भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार, 30 सितंबर को वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव हरे निशान में खुले हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज दोनों कीमती धातुंए लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ ट्रेड कर रही हैं.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में आज 0.01 फीसदी तेजी के साथ खुला है. इसी तरह चांदी का रेट भी आज कल के बंद भाव से 0.48 फीसदी ऊपर चल रहा है.

शुक्रवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 : 10 बजे 6 रुपये तेज होकर  50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोने में सुबह कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ था लेकिन शाम तक इसमें तेजी आई थी और यह 0.50 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था.

चांदी का रेट चढ़ा –

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. आज चांदी का भाव 267 रुपये बढ़कर प्रति किलो 56,427  रुपये हो गया है. चांदी में ट्रेडिंग 56,400 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव बढ़कर 56,550 रुपये हो गया. लेकिन मांग में कमजोरी से भाव गिरकर 56,427 पर ट्रेड करने लगा.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी जारी –

अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में आज दूसरे दिन सोने का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज सोना 0.12 फीसदी उछला है. सोने का हाजिर भाव आज 1,662.85 डॉलर प्रति औंस हो गया है. गुरुवार को सोने में एक फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई थी. लेकिन बुधवार को इसमें 0.14 फीसदी की गिरावट आई थी.

जबकि मंगलवार को इसका रेट 0.86 फीसदी घटा था. चांदी का भाव भी आज 0.16 फीसदी बढ़कर 18.87 डॉलर प्रति औंस हो गया है. गुरुवार को चांदी 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ी थी. हालांकि, बुधवार को चांदी का रेट वैश्विक बाजार में 1.13 फीसदी गिरा था. मंगलवार को इसने 1.60 फीसदी का गोता लगाया था.

गुरुवार को सर्राफा बाजार में भी भाव उछला –

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 460 रुपये की बढ़त के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 1,035 रुपये की मजबूती के साथ 56,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी का पिछला बंद भाव 55,195 रुपये प्रति किग्रा था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *