चांदी ₹5,100 हो गई महंगी, रचा नया इतिहास, सोने में भी गजब का उलटफेर, जानें ताजा भाव...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजारों में चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी ₹5,100 की तेजी के साथ ₹1,99,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का नया रिकॉर्ड है। यह जानकारी ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने दी। गुरुवार को चांदी की कीमत ₹2,400 बढ़कर ₹1,94,400 प्रति किलोग्राम रही, जबकि बुधवार को यह ₹11,500 की उछाल के साथ बंद हुई थी।

HDFC सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि घरेलू बाजार में स्पॉट चांदी ने एक बार फिर नया उच्चतम स्तर छुआ है। सोने की कीमतें भी मजबूत बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर के करीब कारोबार कर रही हैं।

सोने की कीमतों में भी तेजी

स्थानीय बुलियन बाजार में 99.9% शुद्ध सोना ₹1,110 की बढ़त के साथ ₹1,33,600 प्रति 10 ग्राम (सभी कर शामिल) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹1,32,490 था। परमार ने बताया कि हाल के दिनों में स्थिर रहने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है। रुपये की कमजोरी और निवेशकों की मजबूत मांग इस उछाल के मुख्य कारण हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड USD 58.61 (1.37%) बढ़कर USD 4,338.40 प्रति औंस पर बंद हुआ।

फेडरल रिजर्व के ऐलान के बाद मजबूत रिटर्न

कोटक सिक्योरिटीज़ के हेड करंसी और कमोडिटी अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की दर में कटौती के बाद सोना और चांदी में मजबूत रिटर्न देखने को मिला। बढ़ते मुद्रास्फीति जोखिम और डॉलर की संभावित कमजोरी ने निवेशकों को आकर्षित किया है। स्पॉट चांदी ने चौथे लगातार दिन बढ़त दर्ज की और विदेशी बाजारों में 1% से अधिक की तेजी के साथ USD 64.57 प्रति औंस पर नया उच्चतम स्तर छू लिया।

अनिंद्य बनर्जी ने आगे बताया कि चांदी की तेजी को फिजिकल मांग का भी समर्थन मिल रहा है। एशियाई खरीदार भौतिक डिलीवरी की सक्रिय मांग कर रहे हैं, जबकि पश्चिमी विक्रेता डेरिवेटिव-लिंक्ड ऑब्लीगेशन्स पूरी करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *