
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर में एक गर्भवती महिला पर हुए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई।
1 अक्टूबर 2023 को शराब के नशे में धुत समरजीत रजक घर के बाहर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था।
जब पीड़िता और उसकी बेटियों ने विरोध किया, तो समरजीत ने अपने भाई अमरजीत और बेटों आकाश और विकास के साथ मिलकर हमला कर दिया।
गर्भवती महिला पर लात से हमला, अजन्मे शिशु की मौत
हमले के दौरान प्रार्थिया की बेटी सोनमती, जो उस वक्त 2 महीने की गर्भवती थी, को अमरजीत ने पेट पर जोरदार लात मारी।
परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरी जांच में गर्भ में पल रहे शिशु की मौत की पुष्टि हुई।

चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों –
-
समरजीत रजक
-
अमरजीत रजक
-
आकाश रजक
-
विकास रजक
के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर 11 जुलाई 2025 को कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस घटना ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर फिर खड़े किए सवाल
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएं।
