
विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर हुई चौंकाने वाली घटना, पुलिस जांच में जुटी
साप्ताहिक बाजार में सनसनी
दंतेवाड़ा। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के दिन ही एक युवक ने साप्ताहिक बाजार में दिनदहाड़े धारदार हथियार से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस
बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेदी चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है।
मृतक की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सुनील राणा, निवासी बिंजाम गांव के रूप में हुई है। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस की जांच जारी
दंतेवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।
