
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव धौरासांड बाघटोली में पति-पत्नी ने पहले साथ बैठकर मछली और शराब का सेवन किया, लेकिन फिर एक मामूली घरेलू विवाद ने नरसंहार का रूप ले लिया। आरोपी पति ने गुस्से में आकर पत्नी को टांगी से मार डाला।
हत्या के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी गिरफ्तार

10 अप्रैल को प्रार्थिया कुसबा सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नंदलाल सिदार ने अपनी पत्नी नानमती बाई की हत्या कर दी है।
-
फरसाबहार पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि मृतका का शव खाट पर पड़ा था।
-
सिर पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान पाए गए।
-
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्त्राव को मौत का कारण बताया गया।
घटना की पूरी कहानी आरोपी की जुबानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी नंदलाल सिदार ने बताया कि 9 अप्रैल को साप्ताहिक बाजार से मछली लाया था।
-
दोनों ने मिलकर मछली के साथ शराब पी।
-
खाना खाने के बाद छोटी सी बात पर बहस शुरू हुई।
-
गुस्से में आकर घर में रखी टांगी उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-
हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी नंदलाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 103(2) (हत्या) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
