
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। जब युवती ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई, तो युवक ने पहले बात करने की जिद की और फिर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
प्रेमिका के अश्लील फोटो-वीडियो किए पोस्ट

कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध संदीप पांडे नामक युवक से चल रहा था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने पर युवक ने अंतरंग पलों के वीडियो बना लिए थे। संदीप को शक था कि युवती का किसी और से भी रिश्ता है, जिस वजह से उसने गाली-गलौज कर दी और युवती ने बात करना बंद कर दिया।
गुस्से में इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
बात न बनने पर गुरुवार सुबह संदीप ने युवती के साथ के अंतरंग वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। जैसे ही युवती को जानकारी मिली, उसने परिजनों को बताया और दोपहर 1 बजे कोनी थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
प्रेमिका से बात की जिद, फिर आत्महत्या
FIR दर्ज होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संदीप को थाने बुलाने के लिए कॉल किया। लेकिन वह बार-बार प्रेमिका से फोन पर बात करने की जिद करने लगा। युवती ने जब बात करने से मना किया, तो उसने फोन काटते ही घर के पीछे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पहले भी देता था आत्महत्या की धमकी
युवती ने पुलिस को बताया कि संदीप पहले भी कई बार बात न करने पर आत्महत्या की धमकी देता था और मानसिक दबाव बनाता था। तंग आकर ही उसने पुलिस से मदद ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, युवक का मोबाइल जप्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
