भिलाई [न्यूज़ टी 20] राजस्थान के नागौर जिले (nagaur) के पुलिस महकमे में खींवसर थाना प्रभारी और डेगाना थाने के एक कांस्टेबल के बीच समलैंगिक संबंध और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने के बाद विभाग में कोहराम मच गया है.

अश्लील वीडियो चैट वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ को ब्लैकमेल करने के आरोप में कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसएचओ और कांस्टेबल दोनों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसएचओ गोपाल कृष्ण और

और कॉन्स्टेबल प्रदीपराम बाजिया के बीच काफी समय से दोस्ती चल रही थी और दोनों ने कई बार एक-दूसरे से शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. वहीं कॉन्स्टेबल के एसएचओ को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के बाद मामला बिगड़ गया.

आखिरकार परेशान होकर एसएचओ (nagaur police) ने एसपी को शिकायत की तो पूरा मामला सामने आया. वहीं यह मामला सामने आने के बाद खींवसर एसएचओ गोपाल कृष्ण के कारनामों को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते ही एसएचओ गोपाल कृष्ण के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद जयपुर से विजिलेंस टीम खींवसर पहुंची थी और शिकायतों की जांच की थी. बता दें कि टाडावास के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने एसएचओ के खिलाफ शिकायत की थी.

झूठे मुकदमे, रिश्वत के आरोपों से घिरे SHO

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 26 अप्रेल को एसएचओ ने राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को थाने बुलाकर शादी में फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी. हालांकि प्रसाद का कहना है कि शादी में एयरगन से फायर किया गया था.

प्रसाद ने शिकायत में बताया है कि धमकी के बाद उसने एसएचओ के घर पर इनवर्टर लगवा दिए लेकिन कुछ दिनों बाद एसएचओ ने ही वीडियो वायरल कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. प्रसाद ने बताया कि एसएचओ ने उससे कहा कि

मीडिआ के दबाव के चलते उसने मामला दर्ज किया है. वहीं शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि एसएचओ ने एयरगन और 1 लाख रूपए की मांग की और थाने ले जाकर मारपीट कर गिरफ्तारी दिखाई.

इस मामले में बीते 14 जून को विजिलेंस टीम ने एसएचओ से पूछताछ की और थाने के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही विजिलेंस टीम इस मामले में रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें कि एसएचओ गोपाल कृष्ण का करीब एक-डेढ़ साल बाद रिटायरमेंट है.

कोयला कारोबार में बंधी लेने के आरोप

वहीं एसएचओ गोपाल कृष्ण पर कोयला कारोबारी से बंधी मांगने के भी आरोप लगे हैं. गोदाम मालिक धनराज चौधरी ने कुछ समय पहले आरोप लगाया कि निगम की ओर से तय किया गया चार्ज देने के बावजूद एसएचओ की ओर से बंधी की मांग की गई.

वहीं धनराज के मना करने के बाद एसएचओ ने गोदाम पर छापा मारकर गलत एंट्री कर माल बरामद किया. इस मामाले में धनराज ने पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *