शादीशुदा युवक के साथ संबंध का आरोप, 3 आरोपी गिरफ्तार
क्राइम डेस्क | गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया गया, उसके साथ मारपीट की गई और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
जानकारी के अनुसार, महिला के पति की लगभग एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। उसका गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। दोनों अक्टूबर माह में घर से चले गए थे और मध्यप्रदेश के शहडोल में रह रहे थे। शुक्रवार (23 जनवरी) को दोनों के गांव लौटने के बाद विवाद शुरू हुआ।
बताया गया कि पुलिस चौकी में महिला ने संबंधित युवक के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद गांव लौटते ही युवक की पत्नी, भाई और बहन ने महिला पर हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की, उसके कपड़े खींचे और जूते-चप्पलों से पीटा। आरोप है कि उसे पूरे गांव में घुमाते हुए अपमानजनक टिप्पणी की गई। घटना के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आरोप है कि महिला के साथ और भी अपमानजनक व्यवहार किया गया। स्थिति तब संभली जब महिला के परिजन और कुछ जागरूक ग्रामीण बीच-बचाव के लिए आगे आए। उन्होंने महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर कपड़े पहनाए और पुलिस को सूचना दी।
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह के अनुसार, इस मामले में हरि प्रसाद राठौर की पत्नी, भाई और बहन को हिरासत में लिया गया था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद तीनों को कोर्ट के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज खेलारी रविवार को भारी पुलिस बल के साथ रानीझाप गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और जांच में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।