भिलाई नगर। शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अर्पण अवार्ड सम्मान समारोह दुर्ग के वृंदावन हॉल में शनिवार 28 अक्टूबर की दोपहर 3:00 से 7:00 बजे के बीच संपन्न हुआ , जिसमें शहर के कई प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया । जिनमें दुर्ग निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती शाहाना कुरेशी जो कि पुलिस काउंसलर भी है एक समाज सेवी के रूप में जिनकी एक अच्छी पहचान है, वह महिलाओं को निशुल्क विधिक जानकारी के अलावा निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देना, यथासंभव रोजगार उपलब्ध कराने में भी हमेशा सहयोग करती रहती हैं, का भी सम्मान किया गया ।
श्रीमती सहाना कुरैशी अब तक लगभग 150 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिलाने में मदद कर चुकी है , साथ ही 6000 से ज्यादा लोगों को उनकी समस्याओं से संबंधित कानूनी सलाह और जानकारी भी दे चुकी हैं , साथ ही बीते लगभग 10 सालों में पारिवारिक विवाद से जूझ रहे 7000 परिवारों की निशुल्क काउंसलिंग कर चुकी हैं । श्रीमती शाहाना कुरैशी के सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अलंकरण मिनीमाता सम्मान से भी सम्मानित किया था। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान राज्य स्तरीय नारी शक्ति सम्मान सहित कुल 10 राज्य स्तरीय सम्मान हासिल कर चुकी है