भिलाई/ रायपुर ( न्यूज़ टी 20 ) । परिवार में पति पत्नी के बीच होने वाले विवादों की लगातार घटनाओं तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन कुछ न कुछ सरकार करती ही रहती है । इसी कड़ी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप पर एक वर्कशॉप राजनांदगांव जिले में संपन्न हुआ । कार्यशाला के दौरान दुर्ग रेंज के आईजी भोपाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की कार्यशाला का संचालन एडिशनल एसपी सुरेश चौबे ने किया ।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल के अलावा राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह दुर्ग और राजनंदगांव के कई काउंसलरों के अलावा बाल आयोग की अध्यक्षा मैडम तेजपाल , राजनांदगांव के महापौर हेमा देशमुख गुंडरदेही से आई अद्मश्री शमशाद बेगम व पद्मश्री फूलबासन भी मौजूद थी ।

कार्यक्रम के दौरान ओपी पाल ने दुर्ग और राजनंदगांव में काम कर रही काउंसलरों की जमकर तारीफ की । इस दौरान दुर्ग की महिला काउंसलर अधिवक्ता शाहाना कुरेशी सहित कई काउंसलरों भी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने किया ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *