Hansal Mehta reviewed Rajkumar Hirani’s Dunki: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. हालांकि, कॉमेडी-ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म पर अपने विचार साझा किए हैं. इस बीच मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी डंकी की समीक्षा करते हुए एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है.

हंसल मेहता ने एक्स (पहले ट्विटर) पर राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ को देखने के बाद अपने विचार साझा किए. निर्देशक की राय थी कि यह फिल्म परफेक्ट नहीं है, लेकिन साल का अंत करने के लिए’ यह एक अच्छी फिल्म थी.

‘परफेक्ट तो नहीं, लेकिन क्या हुआ’

हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मैंने डंकी को सचमुच एन्ज्वॉय किया. परफेक्ट तो नहीं, लेकिन क्या हुआ. यह बिल्कुल ठीक है. इसने मुझे वह सब दिया जो मैं फिल्मों में मिस करता हूं. यह बीते वक्त की याद, दिल को छू लेने वाली, सरल और हमारी फिल्मों जैसी एक कविता थी. यह ऐसी फिल्म नहीं है, जिसका मैं अत्यधिक विश्लेषण या अत्यधिक विचार करना चाहता हूं. किसी भी दिन मुझे राजकुमार हिरानी की एक फिल्म दीजिए.”

‘यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म है’

उन्होंने आगे लिखा, ”साल का अंत शाहरुख खान द्वारा आपके दिल के तार छेड़ने, उसकी आंखों में प्यार से देखने और एक सॉफ्ट फिल्म के साथ. प्यारा सा पहनावा और एक स्थायी आकर्षण फिल्म में व्याप्त है, जो ड्रामा नहीं है, कॉमेडी नहीं है, त्रासदी नहीं है और थ्रिलर नहीं है. यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म है. जाकर इसे देखें और स्वयं निर्णय लें”

मल्टीस्टारर फिल्म

‘डंकी’ के साथ शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, ​​​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है और अवैध आप्रवासन तकनीक और उसके दुष्परिणामों के बारे में बताती है. ब्लॉकबस्टर हिट ‘पठान’ और एटली की ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’ शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म है. ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर खूब कमाई की थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *