Shafali Verma: दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा ने 69 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 129 रन के टारगेट को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। शैफाली ने इस मैच में लगभग 203 के स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से ये पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही शैफाली ने भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने के मामले में स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है।
मिताली राज का नाम है टॉप पर
स्मृति मंधाना ने T20I में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने भी T20I में 7-7 बार ये अवॉर्ड जीता है। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम है। वहीं दूसरे नंबर पर मिताली राज मौजूद हैं। मिताली राज ने अपने करियर में 12 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक 11 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम कर चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर के पास मिताली राज के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।
T20I में सबसे ज्यादा PoTM अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
- 12- मिताली राज
- 11- हरमनप्रीत कौर
- 8 – शैफाली वर्मा
- 7- स्मृति मंधाना
- 7- दीप्ति शर्मा
- 7 – जेमिमा रोड्रिग्ज
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद शैफाली वर्मा ने क्या कहा?
POTM अवॉर्ड जीतने के बाद मिताली राज ने कहा कि शुरुआत में गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी, इसलिए मैंने ज्यादा सिंगल लेने की कोशिश की। कोच ने भी मुझे बताया कि ऐसी कंडीशन में कैसे खेलना है। मेरे लिए यह एक अच्छी पारी थी। इस पारी के दौरान मैंने खुद को शांत रखा, मैंने गेंद को ज्यादा हवा में मारने की कोशिश नहीं की। मुझे पता है कि अगर मैं ग्राउंडेड शॉट्स भी खेलूंगी तब भी मैं रन बना सकती हूं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
दूसरे टी20 मैच की बात करें तो, श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 128 रन बनाए थे और भारत के सामने 129 रनों का टारगेट रखा था। भारत के लिए वैष्णवी और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए थे। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। 5 मैच की सीरीज में अब टीम इंडिया 2-0 से आगे है।