Sovereign Gold Bonds 2023-24 Series IV: आपके पास सस्‍ता सोना खरीदने का मौका आ गया है. सरकार आज (12 फरवरी) से आपको सोने में निवेश का खास मौका देने जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज की कमाई भी होगी और जीएसटी भी बचेगा.

बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है, इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है. सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. इसमें निवेश पर गारंटीड‍ रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है.

सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ऑनलाइन खरीद पर देगी छूट

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और पेमेंट डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,213 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा.

कैसे करें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए की जाएगी.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की लिमिट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश 1 ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *