
दुर्ग। भिलाई शहर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। वैशाली नगर पुलिस ने गदा चौक स्थित ईशा होटल में दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में कई युवक-युवतियां पकड़े गए।
होटल मैनेजर पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, होटल में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने होटल मैनेजर, मालिक और कुछ ग्राहकों को हिरासत में लेकर थाने लाया। होटल मैनेजर पर पीटा एक्ट (PITA Act) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

पुलिस को लगातार मिल रही थीं शिकायतें
वैशाली नगर इलाके में देह व्यापार की शिकायतें लंबे समय से पुलिस को मिल रही थीं। इस पर दुर्ग पुलिस ने होटल और लॉज पर विशेष निगरानी शुरू की और एक टीम गठित की।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ईशा होटल में कुछ युवक-युवतियां ठहरे हुए हैं और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। तुरंत छापा मारते हुए पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
परिजनों से किया जा रहा है संपर्क
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों के परिजनों से भी पुलिस संपर्क कर रही है। पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य होटल-लॉज पर भी सख्ती से निगरानी रख रही है।
