
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket in Raigarh) का बड़ा खुलासा किया है। लॉज की आड़ में चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मौके से 4 युवतियां और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है।
लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

खरसिया क्षेत्र के लक्ष्मी लॉज में सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को मिली थी। जैसे ही शिकायत की पुष्टि हुई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लॉज में छापा मारा। यह लॉज काफी समय से संदेह के घेरे में था, लेकिन पहली बार इतने ठोस सबूत मिले।
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर ने किया। पुलिस ने लॉज में छापा मारते हुए चार महिलाओं और दो पुरुष दलालों को रंगे हाथों पकड़ा। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लॉज संचालक फरार, तलाश जारी
पुलिस की रेड के दौरान लक्ष्मी लॉज का मालिक कैलाश अग्रवाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। संभावना जताई जा रही है कि संचालक इस अवैध धंधे में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था।
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत केस दर्ज किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की तत्परता से उजागर हुआ सेक्स रैकेट
रायगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं को गलत रास्ते से बचाने में भी मददगार साबित होता है।
