
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है और गर्मी ने स्कूली बच्चों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ENT विशेषज्ञ और समाजसेवी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर तुरंत स्कूलों को बंद करने की अपील की है।
सुबह 10 बजे के बाद बाहर निकलना बच्चों के लिए खतरनाक

डॉ. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा, “सुबह 10 बजे के बाद धूप इतनी तीव्र हो जाती है कि बच्चों का बाहर रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक बन जाता है।” उन्होंने आगाह किया कि अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है।
गर्मी से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले बढ़े, चिंता जताई गई
राज्य के कई इलाकों से बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। डॉ. गुप्ता ने लिखा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनकी सेहत की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को भी भेजा पत्र
सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि डॉ. गुप्ता ने यह पत्र राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजा है, ताकि यह मामला उच्च प्राथमिकता के साथ संज्ञान में लिया जा सके।
अभिभावकों से भी की अपील – बच्चों को घर में ही रखें, लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं
डॉ. गुप्ता ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इस भीषण गर्मी में बच्चों को घर से अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें। यदि किसी बच्चे में बुखार, लू, थकान या डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण नजर आएं, तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
