रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
पेंड्रा और अंबिकापुर में तापमान काफी नीचे चला गया है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम स्तर है। वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
रायपुर और नवा रायपुर में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।