रायपुर- बाल संप्रेक्षण गृह से सात अपचारी बच्चे फरार होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चे खिड़की में लगी ग्रिल को तोड़कर फरार हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी अपचारी बच्चे मर्डर, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहे हैं. फरार अपचारी बच्चों में दो आदतन बदमाश हैं.
इस मामले में माना संप्रेक्षण गृह ने माना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा कि ये फरार अपचारी बच्चे उत्तरप्रदेश, रायपुर, अभनपुर एवं अन्य स्थानों से हैं. फरार 7 अपचारी बच्चों में दो आदतन बदमाश हैं. वर्तमान में बाल संप्रेक्षण में 64 अपचारी बच्चे रह रहे हैं.