फरसगांव–नवरंगपुर सीमा पर दिल दहला देने वाली वारदात
Farasgaon/Nawrangpur. छत्तीसगढ़–ओड़िशा सीमा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्या कांड सामने आया है। फरसगांव पुलिस ने महिला भागवती सेठिया और उसके 3 वर्षीय पुत्र वात्सल्य (बिट्टू/ढोलू) की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
6 दिसंबर से थे लापता, गुमशुदगी से खुला राज
भागवती सेठिया और उनका तीन वर्षीय बेटा 6 दिसंबर 2025 से लापता थे। परिजनों की शिकायत पर थाना फरसगांव में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की गई।
CDR और टावर लोकेशन से सामने आया हत्या का षड्यंत्र
जांच के दौरान CDR और टावर लोकेशन डेटा के विश्लेषण से चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी रोहित सेठिया का बसंती प्रधान नामक महिला से अवैध प्रेम संबंध था। इसी कारण रोहित और उसके परिवार के सदस्यों ने भागवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
घूमाने का बहाना, रास्ते में गला घोंटकर हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि 22 नवंबर 2025 को रोहित सेठिया ने अपने साथी नरेश पाण्डे और मिथलेश मरकाम के साथ मिलकर भागवती को विशाखापट्टनम घुमाने का झांसा दिया। रास्ते में सुनसान जगह पर महिला और उसके मासूम बेटे की गलाघोट कर हत्या कर दी गई।
नदी और तालाब में फेंके गए शव, निशानदेही पर बरामदगी
हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से महिला का शव इन्द्रावती नदी में और बच्चे का शव ओड़िशा के सिंगसाड़ी तालाब में फेंक दिया। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर दोनों शव बरामद किए गए।
पूरे परिवार की साजिश, प्रेमिका भी शामिल
पुलिस के अनुसार इस जघन्य अपराध में रोहित के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। हत्या की योजना से लेकर सबूत छिपाने तक सभी आरोपी शामिल पाए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
-
रोहित सेठिया – पति
-
नरेश पाण्डे – ममेरा देवर
-
मिथलेश मरकाम – मित्र
-
बसंती प्रधान – प्रेमिका
-
रमेशचन्द्र सेठिया – ससुर
-
उर्मिला सेठिया – सास
-
प्रभूलाल पाण्डे – मामा / रिश्तेदार
इन धाराओं में मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2), 140(1), 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि महिला और बच्चों के खिलाफ अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की आगे भी गहन जांच जारी है।