
राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार देर रात एक युवक ने बम फेंक दिया।
-
युवक ने धमकी भरा लेटर भी साथ छोड़ा जिसमें लिखा था:
“मेरे भाई को तंग किया तो संप्रेषण गृह को जला दूंगा।”
-
बम फेंकने से अंदर का कुछ सामान जलकर राख हो गया।
पहले भी बंद था आरोपी, जानता था अंदरूनी स्ट्रक्चर

-
आरोपी का नाम आकाश विश्वकर्मा है, जो पहले इसी संप्रेषण गृह में बंद रह चुका है।
-
आकाश का एक नाबालिग दोस्त फिलहाल मारपीट के मामले में अंदर सजा काट रहा है।
-
आरोपी को जानकारी मिली थी कि उसका दोस्त अंदर स्टाफ द्वारा परेशान किया जा रहा है, जिसके बाद उसने ये हमला किया।
12 बजे रात में पहुंचा, एक के बाद एक फेंके 3-4 बम
-
आकाश ने पटाखा बम जैसे तीन-चार देसी बम बनाकर संप्रेषण गृह के पास फेंके।
-
रात 12 बजे के आसपास हुई घटना में धमाके के कारण आग लग गई और सामान जल गया।
-
आकाश को पता था कहां निशाना लगाना है, क्योंकि वह पहले अंदर रह चुका था।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, आरोपी गिरफ्तार
-
बम फेंकने के बाद आकाश मौके से फरार हो गया, लेकिन
-
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
-
उसके खिलाफ साजिश, धमकी और आगजनी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
धमकी भरा लेटर भी मिला
-
बम के साथ धमकी वाला एक पत्र भी बंधा मिला, जिसमें उसने साफ तौर पर लिखा था कि यदि उसके दोस्त को परेशान किया गया तो वह संप्रेषण गृह को जला डालेगा।
