भिलाई में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना
दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला से उसके ही पति के दो दोस्तों ने गैंगरेप किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जेल में बंद पति ने कहा था– “दोस्तों से संपर्क में रहना”
पीड़िता के अनुसार:
-
उसका पति धारा 307 के मामले में जेल में बंद है
-
जेल जाने से पहले उसने पत्नी को अपने दोस्तों से संपर्क बनाए रखने को कहा था
-
पति के एक दोस्त ने महिला की भाभी के जरिए उससे संपर्क साधा
यही महिला पीड़िता और आरोपियों के बीच कड़ी बनी, जो अब पुलिस जांच में दोषी पाई जा रही है।
घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक:
-
आरोपी दोस्त ने पहले उसे फोन पर बात करने के बाद मिलने की बात कही
-
वह महिला के घर पहुंचा तो दूसरा दोस्त पहले से ही वहां मौजूद था
-
दोनों ने मिलकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया
-
घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और FIR दर्ज करवाई
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और:
-
रामाराव (आरोपी)
-
नकुल (आरोपी)
-
एक महिला (संपर्क करवाने वाली)
को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि महिला ने भी इस अपराध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 70(1), 115(2)-BNS, 127(2)-BNS, 332(b)-BNS के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की आगे जांच की जा रही है।