
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 800 रुपए के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने बुजुर्ग मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय राम सुखेन शर्मा के रूप में हुई है, जो मोहनपुर गांव में अकेले रहते हुए किराना दुकान चलाते थे।
घर में मिली लाश, छोटे भाई ने जताया हत्या का संदेह

सोमवार को राम सुखेन शर्मा का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद उनके छोटे भाई रामनिवास शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका लगी, और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई।
दुकान में काम करने वाला युवक ही निकला कातिल
जांच में जब दुकान में काम करने वाला युवक संतुराम यादव मौके से गायब मिला, तो पुलिस का शक उसी पर गया। आरोपी को गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला, फिर ले गया ₹40,000
पूछताछ में आरोपी संतुराम यादव ने बताया कि उसने रविवार को 800 रुपए मांगे थे, और जब दोबारा पैसे मांगे तो मालिक ने मना कर दिया। इस पर उसने रात को घर में घुसकर बांस के डंडे और लात-घूंसों से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखे ₹40,000 में से ₹27,500 लेकर फरार हो गया।
हत्या और लूट का मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से ₹27,500 नकद बरामद किए हैं। आरोपी पर हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
