
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में होली के दिन हुई कोयला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक व्यापारी की पहचान अनिल यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे।
मामूली विवाद बना जानलेवा हमला, सड़क पर पड़ा मिला घायल व्यापारी

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को अनिल यादव का अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर अनिल यादव को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
होली खेलकर लौटते वक्त हुआ हमला
अनिल यादव होली के दिन सुबह रजगामार और फिर प्रेमनगर इलाके में होली खेलने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे उन्हें प्रेमनगर इलाके में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया, पास में उनकी बाइक खड़ी थी और कुछ दूरी पर उनका गमछा पड़ा था। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में मृत घोषित, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा
चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे मौके पर टीम के साथ पहुंचे और अनिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और CCTV फुटेज के आधार पर यह साफ हुआ कि अनिल यादव की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने अर्पित अग्रवाल और साहिल दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। CCTV फुटेज में आरोपियों को घायल अनिल यादव को घटनास्थल से हटाते हुए देखा गया है, जो मामले को और भी गंभीर बना रहा है।
