
स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़ | घटना: राखी थाना क्षेत्र | तारीख: 24 जुलाई 2025
1: लाश मिलने से मचा हड़कंप
रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव में एक खदान की पानी भरी डबरी में बोरी में बंद एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस, FSL और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव 3-4 दिन पुराना था और सड़ चुका था। गले व सिर पर चाकू के गहरे घाव पाए गए।

2: मृतक की हुई शिनाख्त
पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी (उम्र 20), निवासी कायाबांधा के रूप में की। दिनेश को आखिरी बार अपने दो दोस्तों — साहेब दास मानिकपुरी (उम्र 19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (उम्र 25) — के साथ देखा गया था।
3: पुलिस की सख्ती से टूटी चुप्पी
दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
4: लड़की को लेकर हुआ था झगड़ा
24 जुलाई की शाम, दोनों आरोपी दिनेश को स्कूटी से खदान के पास ले गए। वहां तीनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान गांव की एक लड़की को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर साहेब और सोहन ने दिनेश के गले और पेट में चाकुओं से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
लाश को बोरी में भरकर फेंका गया
हत्या के बाद आरोपियों ने दिनेश की लाश को बोरी में भरकर खदान की डबरी में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
