रायपुर में सनसनीखेज मामला: 15 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, नगर निगम कर्मचारी गिरफ्तार

जिला अस्पताल में हुआ खुलासा

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

परिजनों को भी नहीं थी जानकारी

मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीड़िता के परिजनों को भी घटना की जानकारी बच्ची के जन्म के बाद ही मिली। परिजनों ने बताया कि उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि उनकी नाबालिग बेटी लंबे समय से ऐसी त्रासदी झेल रही थी।

लंबे समय से हो रहा था शोषण

पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग के साथ लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था। बच्ची के जन्म ने इस अपराध का भंडाफोड़ कर दिया।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान कृष्णा हरपाल (61 वर्ष) के रूप में की, जो रायपुर नगर निगम में कर्मचारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और धारा 376 (रेप) एवं पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने अपनी उम्र और पद का फायदा उठाकर नाबालिग का शोषण किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *