3 साल से फरार हाफ मर्डर आरोपी ‘हैप्पी रंगी’ थाने पहुंचा, FIR दर्ज करवा कर खुद गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में चौंकाने वाला मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन साल से फरार हाफ मर्डर आरोपी वैभव सिंह रंगी उर्फ हैप्पी रंगी ने बीच सड़क पर मारपीट की और बाद में खुद थाने जाकर FIR दर्ज करवा दी। इस घटना ने पुलिस की सतर्कता और अपराधियों की बेखौफ हरकतों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

2022 से फरार था आरोपी

अगस्त 2022 में रायपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हैप्पी रंगी फरार हो गया था और लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा।

सड़क पर गैंगवार जैसा माहौल

बीती रात आरोपी ने सार्वजनिक जगह पर विवाद छेड़ दिया और लाठी-डंडों से हमला किया। गवाहों के मुताबिक यह घटना गैंगवार जैसी स्थिति पैदा कर रही थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने जांच की और पहचान में आया कि यही वही हैप्पी रंगी है जो 3 साल से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की। पहचान सुनिश्चित होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास और NDPS एक्ट की धाराएं दर्ज हैं।

 नागरिकों की चिंता

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब कोई फरार आरोपी खुलेआम सड़क पर मारपीट कर सकता है और फिर थाने जाकर शिकायत भी दर्ज करवा सकता है, तो यह पुलिस की चौकसी और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी ने कहा – “कानून किसी भी अपराधी को बख्शेगा नहीं। फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
साथ ही, पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें ताकि अपराध पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *