
15 दिन से लापता था बच्चा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
लापता छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चा 31 जुलाई की शाम से लापता था और आज उसके लापता होने के 15वें दिन गांव के ही एक बंद स्कूल के कमरे में उसका शव बरामद हुआ।

गांव में फैली बदबू से खुला राज
ग्राम भरारी, थाना रतनपुर क्षेत्र में स्थित एक बंद स्कूल से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो बंद कमरे में चिन्मय का छत-विक्षत शव मिला। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद लाश को कमरे में छुपाया गया था।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि चिन्मय 31 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे घर से घूमने निकला था और फिर कभी वापस नहीं लौटा।
-
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने शुरुआत में ही अपहरण की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
-
लगातार शिकायतों के बावजूद 14 दिन तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
-
15वें दिन शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हत्या की आशंका, जांच जारी
शव पूरी तरह डिकम्पोज हो चुका था, जिससे अंदाजा है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी है।
गांव में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की है कि पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
