
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रामनवमी के दिन दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कन्या भोज के लिए घर से निकली 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव शाम को मोहल्ले के ही एक युवक की कार की डिक्की से बरामद किया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में लगाई आग

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और आगजनी कर दी। आग में बाइक और घर का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।
संदेही हिरासत में, मेडिकल रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य
पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, प्रारंभिक मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के अनुसार मौत की वजह इलेक्ट्रिक शॉक बताई गई है। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बच्ची सुबह से थी लापता, परिवार का आरोप – ‘हमारी बेटी के साथ हुआ अपराध’
रामनवमी के मौके पर मासूम सुबह 9 कन्याओं के भोज में शामिल होने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव मोहल्ले के युवक की कार से मिलने के बाद परिजन टूट गए। उनका आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई।
इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से मोहल्ले में भारी तनाव है। पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है और आरोपी परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से अन्यत्र भेजा गया है। भीड़ के गुस्से को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
