अयोध्या|News T20: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।
आडवाणी को इसके लिए न्योता दिया गया था। अभी तक उनके कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन अब ये खबर आई है कि वे अयोध्या नहीं जा रहे हैं।
आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रथयात्रा निकाली थी। आडवाणी के समारोह में शामिल नहीं होने की वजह स्वास्थ्य कारण हैं। इसकी एक वजह कड़ाके की ठंड भी बताई जा रही है। आडवाणी ने राम मंदिर बनने के बीजेपी की इच्छा ही नहीं बल्कि मिशन बताया था और इसके लिए लड़ाई लड़ी और लंबे समय तक प्रयास किया।
निमंत्रण किया था स्वीकार
इसके पहले ट्रस्ट ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों का जिक्र कते हुए मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी के समारोह में शामिल होने की संभावना कम ही बताई थी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि दोनों को समारोह में आने के लिए कहा गया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।
राम नगरी में उत्सव का माहौल
अयोध्या में अब से कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर समेत पूरे अयोध्या को सजाया गया है। देशभर से फिल्म, खेल, राजनीति और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं। राम नगरी में उत्सव का माहौल है।देश के कई राज्यों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर सार्वजविक अवकाश की घोषणा की है।