अंतरिक्ष से धरती की तमाम तस्वीरें आपने देखी होंगी, लेकिन यह नजारा अनोखा है. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ काम करने वाले अंतरिक्ष यात्री मार्कस वांड्ट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहते हुए पृथ्वी की अविश्वसनीय तस्वीरें कैप्चर की हैं. इन्हें देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इन तस्वीरों में हमारी धरती बिल्कुल अलग ही रोशनी में नजर आ रही है.
यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने (@europeanspaceagency) इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की. कैप्शन में इन तस्वीरों के बारे में भी बताया. लिखा, कवर पिक्चर में आप देख सकते हैं, कॉपरनिकस सेंटिनल -2 मिशन के दौरान इकट्ठा की गई हजारों तस्वीरों में से कुछ खूबसूरत दृश्य आपके सामने हैं. यह हमारे ग्रह की जटिलाताओं को समझने के लिए बेहतर दृष्टिकोण देते हैं. विशेषकर वैश्विक जलवायु परिवर्तन के बारे में. आईएसएस पर लंबे समय तक रहने के दौरान मार्कस वांड्ट द्वारा कैप्चर की गई धरती की इन तस्वीरों को देखें और आनंद लें. चाहें तो धरती की अपनी पसंदीदा तस्वीर चुन लें.
…मैं अपने देश को देख सकता हूं
तस्वीरें शेयर करते ही वायरल हो गईं. अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया. 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. हजारों लोगों ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत. एक अद्भुत ग्रह. दूसरे ने लिखा, ओह, इन तस्वीरों में मैं अपने देश को देख सकता हूं, कितना सुंदर नजारा है. तीसरे ने टिप्पणी की. हमारी धरती आर्ट का बेहतरीन नमूना है.
कौन नियंत्रित करता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन?
बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी कई देशों ने मिलकर तैयार की है. जहां साइंटिस्ट जाकर अंतरिक्ष के बारे में प्रयोग करते हैं. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक ब्लॉग के अनुसार, अमेरिका, यूरोप, कनाडा, रूस और जापान ने इसे साथ बनाया है. हर देश के अपने अधिकार और दायित्व हैं. सबके पास नियंत्रण के लिए अलग पैमाना भी है.