जो अयोध्या नगरी इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है, उसका इतिहास बहुत ही प्राचीन है. कभी आपने सोचा है कि आज तो अयोध्या ऐसी है, लेकिन जब यहां पर प्राचीन मंदिर रहा होगा, तो ये कैसी दिखती होगी? न तो कोई विवाद था न ही मुगलों का आक्रमण हुआ था. ऐसे में इस जगह पर लोग रामभक्ति के रंग में डूबे रहते होंगे. चलिए देखते हैं ये दिखाती हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तस्वीरें.

01

News18

इन तस्वीरों को Ari Jayaprakash नाम के कलाकार ने AI की मदद से तैयार किया है. इसमें आप प्राचीन भव्य राम मंदिर को देख सकते हैं.

02

News18

मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ और रामलला भी स्थापित रूप में दिखाए गए हैं.

03

News18

प्राचीन अयोध्या में स्थापत्य कला के नमूने भी अपनी कल्पना से तैयार किए गए हैं. यहां विशाल प्रतिमाएं दिख रही हैं, जो बहुत ही भव्य हैं.

04

News18

अयोध्या के इस स्वरूप में आपको गगन चूमती हुई इमारतें दिख रही हैं, जो रोशनी से जगमगा रही हैं. आपकी आंखें इन्हें देखकर चकित रह जाएंगी.

05

News18

शाम की आरती और लोगों को इसमें शामिल होते हुए आप देखेंगे तो आपका उस दौर में लौटने का मन करेगा.

06

News18

हर एक तस्वीर ही ऐसी है कि आप इन्हें विभोर होकर देखते ही रह जाएंगे.

07

News18

सरयू के तट पर ऐतिहासिक मंदिरों के स्ट्रक्चर और बदली भरे दिन से झांकते सूर्य की ये तस्वीर को सीधा दिल में उतरती है.

08

News18

ये तस्वीरें किसी टाइम कैप्सूल की तरह हैं, जो आपका हाथ पकड़कर सीधा हज़ारों साल पहले के दौर में ले जाती हैं.

09

News18

ये अयोध्या आज की अयोध्या से बिल्कुल अलग और बहुत ही दिव्य लग रही है.

10

News18

सरयू नदी अपने प्राचीन स्वरूप में दिख रही है, जिसका पानी घाटों से ऊपर छोटे-छोटे मंदिरों तक बह रहा है. लोग इसमें स्नान भी कर रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *