जो अयोध्या नगरी इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है, उसका इतिहास बहुत ही प्राचीन है. कभी आपने सोचा है कि आज तो अयोध्या ऐसी है, लेकिन जब यहां पर प्राचीन मंदिर रहा होगा, तो ये कैसी दिखती होगी? न तो कोई विवाद था न ही मुगलों का आक्रमण हुआ था. ऐसे में इस जगह पर लोग रामभक्ति के रंग में डूबे रहते होंगे. चलिए देखते हैं ये दिखाती हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तस्वीरें.
01
इन तस्वीरों को Ari Jayaprakash नाम के कलाकार ने AI की मदद से तैयार किया है. इसमें आप प्राचीन भव्य राम मंदिर को देख सकते हैं.
02
मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ और रामलला भी स्थापित रूप में दिखाए गए हैं.
03
प्राचीन अयोध्या में स्थापत्य कला के नमूने भी अपनी कल्पना से तैयार किए गए हैं. यहां विशाल प्रतिमाएं दिख रही हैं, जो बहुत ही भव्य हैं.
04
अयोध्या के इस स्वरूप में आपको गगन चूमती हुई इमारतें दिख रही हैं, जो रोशनी से जगमगा रही हैं. आपकी आंखें इन्हें देखकर चकित रह जाएंगी.
05
शाम की आरती और लोगों को इसमें शामिल होते हुए आप देखेंगे तो आपका उस दौर में लौटने का मन करेगा.
06
हर एक तस्वीर ही ऐसी है कि आप इन्हें विभोर होकर देखते ही रह जाएंगे.
07
सरयू के तट पर ऐतिहासिक मंदिरों के स्ट्रक्चर और बदली भरे दिन से झांकते सूर्य की ये तस्वीर को सीधा दिल में उतरती है.
08
ये तस्वीरें किसी टाइम कैप्सूल की तरह हैं, जो आपका हाथ पकड़कर सीधा हज़ारों साल पहले के दौर में ले जाती हैं.
09
ये अयोध्या आज की अयोध्या से बिल्कुल अलग और बहुत ही दिव्य लग रही है.
10
सरयू नदी अपने प्राचीन स्वरूप में दिख रही है, जिसका पानी घाटों से ऊपर छोटे-छोटे मंदिरों तक बह रहा है. लोग इसमें स्नान भी कर रहे हैं.